हिंदी शोध संसार

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

विंडो विस्टा में डिस्क पार्टिशन(विभाजन)


विस्टा में डिस्क पार्टिशन हेतू-

  1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मैन्यू क्लिक करें।
  2. स्टार्ट मैन्यू में कंप्यूटर पर राइट क्लिक करें।
  3. फिर यहां मैनेज पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको लॉग-इन और पासवर्ड मांगा जा सकता है।
  5. खानापूर्ति कर कंटीन्यू क्लिक करें।
  6. बायीं ओर के खाने में स्टोर मैन्यू खोलें।
  7. फिर डिस्क मैनेजमेंट क्लिक करें।
  8. यहां पार्टिशन फॉर योर डिस्क मिलेगा।
  9. यहां जिस डिस्क का पार्टिशन करना चाहते हैं, इसमें राइट क्लिक करें।
  10. और, स्रिंक या एक्सटेंड वोल्यूम क्लिक करें।
  11. फिर जितने जीबी का डिक्स बनाना चाहते हैं खानापूर्ति कर लें।
  12. इस तरह आपका डिक्स पार्टिशन हो जाएगा। 
     

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें