हिंदी शोध संसार

रविवार, 29 अगस्त 2010

इंटरनेट पर मुफ्त किताबें


अच्छी किताबें अगर नरक में भी मिल जाएं तो मैं वहां रहना पसंद करूंगा.
--- बाल गंगाधर तिलक
यहां ई-पुस्तकों के लिंक दिए गए हैं-
ये ऐसा वेबसाइट है जिसे किसी वर्ग में नहीं रखना चाहेंगे- यहां हजारों बुक्स और सॉफ्टवेयर मुफ्त हैं
  1. फ्री-बुक्स स्पॉट
  2. ई-बुक्स- मेडिकल बुक्स
  3. फ्री ई-बुक्स
  4. कुछ किताबें
  5. मुफ्त किताबें
  6. कंप्यूटर की किताबें
  7. तकनीक की किताबें
  8. किताबों का सागर
  9. किताब
  10. जानिए कैसे
  11. हर तरह की पुस्तकें
  12. दस्तावेज डेटाबेस
  13. तकनीकी बुक्स
  14. ऑनलाइन कंप्यूटर बुक्स
  15. फ्री बुक्स एंड सॉफ्टवेयर
  16. बुक यार्ड
  17. 30000 फ्री बुक्स
  18. और किताबें
  19. फ्री लाइब्रेरी
  20. ये किताबें
  21. पारंपरिक उपन्यास
  22. ई-मेल से किताबें पढ़ें
  23. ई-बुक्स
  24. गुटेनबर्ग प्रोजेक्ट
  25. 3000 मुफ्त किताबें
  26. स्लाइड शेयर

3 टिप्‍पणियां :

  1. आप की जानकारी मुझे बहुत बहुत बहुत अच्छी लगी एक ही जगह पर इतनी सारी पुस्तके देख कर खुशी से उच्छल पडा

    मेने आपका लिंक अपनी ब्लॉग hawcanit.blogspot.com
    पर पोस्ट किया है

    पधार कर कृतग्य करेँ

    जवाब देंहटाएं
  2. शुल्क पुस्तक डाउनलोड कर सकते हैं इंटरनेट अच्छी पोस्ट आप इन लिंक्स का पालन कर सकते हैं पर ।

    comedy books

    जवाब देंहटाएं