हिंदी शोध संसार

गुरुवार, 16 जून 2011

किसी भी साइट से वीडियो डाऊनलोड करें।



वीडियो सीखने-सिखाने का बेहतर संसाधन है। मगर, ऑन लाइन वीडियो से सीखना सरदर्द से कम नहीं है। वहां धीमे इंटरनेट कनेक्शन के कारण बफरिंग की समस्या है। इसलिए वीडियो से सीखने के लिए वीडियो डाऊन किया जा सकता है। पर यहां भी समस्या है। कई वेवसाइट वीडियो लाऊनलोड करने के लिए पैसे वसूलते हैं। या फिर डाऊनलोडर खरीदने के लिए भारी भड़कम राशि की मांग होती है। मुफ्त डाऊनलोडर ठीक से काम नहीं करता या फिर हर साइट के लिए उपयुक्त नहीं होते। ऐसे में वीडियो डाऊनलोड हेल्पर वीडियो डाऊनलोड करने के लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर का बेहतर विकल्प है।

एड टू फायरफॉक्स को क्लिक करें।
वीडियो डाऊनलोड हेल्पर दरअसल मॉजिला फायरफॉक्स की एक सहायिका है। जो मॉजिला के साथ होकर वीडियो डाऊनलोड की सुविधा प्रधान करती है।

वीडियो डाऊनलोड हेल्पर को इस लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता है। चित्र में जिस स्थान पर लाल आयत है, लिंक वेबसाइट में उसी स्थान पर क्लिक करें। 

लिंक साइट पर लाल घेरे वाली जगह को क्लिक करें

इसके बाद यहां एक विंडो खुलेगा। इसमें दाहिनी ओर से नीचे कोने में अब संस्थापित करें लिखा मिलेगा. वहीं क्लिक करें।
नीचे से दाये काने में संस्थापित करें को क्लिक करें।


इसके बाद एक नयी खिड़की खुलेगी और डाऊनलोड स्वयं शुरू हो जाएगा। अंत में, एक विंडो खुलेगा जिसमें निर्देश - firefox फिर आरंभ करें या restart firefox लिखा मिलेगा। उसे क्लिक करें। ऐसा करते ही फायरफॉक्स फिर आरंभ हो जाएगा।
फायरफॉक्स को फिर आरंभ करें को क्लिक करें

अब जिस किसी भी साइट से वीडियो डाऊन करना है। वहां जाएं और पसंसीदा वीडियो को चलाएं। वीडिया लगाने के साथ ही यहां यूआरएल पते के ठीक बायीं ओर तीन गोला घूमते हुए मिलेगा उसी को क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही लिंक खुलेगा, जिसे क्लिंक करें और अपने कंप्यूटर में जहां चाहें सेव कर लें। वीडियो डॉऊनलोड होना शुरू हो जाएगा। 
वीडियो प्ले होने लगे तो लाल घेरा वाला तीन गोले घूमेंगे वहीं क्लिक करें और फिर लिंक मिलेगा जिसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लें। डाउनलोड शुरू हो जाएगा। हरिओम।


इस तरह किसी भी साइट से वीडियो डाऊनलोड किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें