हिंदी शोध संसार

बुधवार, 27 जुलाई 2011

सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन हिंदी-हिंदी डिक्शनरी यानी हिंदी-हिंदी शब्दकोश


आज ही मैंने एक श्रेष्ठ ऑनलाइन हिंदी-हिंदी डिक्शनरी यानी शब्दकोश देखा है। पहली ही दृष्टि में ये डिक्शनरी मुझे भा गई है। तीन लाख बाबन हजार दो सौ एक शब्दों का शब्दार्थ, उसकी परिभाषा, संबंधित मुहावरा प्रदान करता है। इस डिक्शनरी की सबसे बड़ी विशेषता शब्दों की व्याकरणिक श्रेणी(यथा, संग्या, सर्वनाम, लिंग आदि) है।
ये डिक्शनरी है- डेफ्निशन-ऑफ.नेट

निस्संदेह नेट पर उपलब्ध ये अब तक की सबसे अच्छी हिंदी-हिंदी डिक्शनरी है।
साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह वेबसाइट अभी नवजात ही है(मात्र कुछ महीनों का), मगर यह दुनिया की चौबीस भाषाओं में शब्दों की परिभाषा, शब्दार्थ समेटे दुनिया का सबसे बड़ा डाटाबेस है। यहां भाषाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस वेबसाइट को विकसित करने में अमेरिका, ग्रीस और रोमानिया के तीन नागरिकों ने योगदान दिया है।
कमियों को तेजी से दूर किया जा रहा है।
साथ ही, इस वेबसाइट का कोई कॉपीराइट नहीं है।
हिंदी की इतनी बढ़िया डिक्शनरी आखिर एक विदेशी ने तैयार की है। एक और सीख।

3 टिप्‍पणियां :

  1. वाकई बहुत ही शानदार शब्दकोश है.
    खासकर इसका शब्द के अंतिम अक्षरों से सर्च करने का फ़ीचर बेहद उन्नत किस्म का है.

    जाकारी के लिए धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं