हिंदी शोध संसार

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2009

आपकी जरूरत के तमाम मुफ्त सॉफ्टवेयर-2

  1. विंडोज लाइव राइटर- हृदयांजलि के इस पृष्ठ पर आप जो पोस्ट देख रहे हैं वो विंडोज लाइव राइटर द्वारा प्रकाशित किए गए हैं. आप अपने ब्लॉग पोस्ट को और भी बढ़िया तरीके से लिखकर प्रकाशित कर सकते हैं. आप अपने कंप्यूटर में मौजूद चित्र, वीडियो आदि आसानी से अपने पोस्ट में जोड़ सकते हैं. आपको अपने पोस्ट को सजाने के लिए ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं है. ऑफ लाइन सजाइये और ऑनलाइन रहते हुए प्रकाशित कर डालिए. फोटो एलबम, तालिका, वीडियो आदि सबकुछ. आजमाइये.overview
  2. ओपेरा- ओपेरा एक बहुत ही बढ़िया, सुरक्षित और तेज जाल-विचरक यानी ब्राउजर है. आजमा सकते हैं मर्जी आपकी.thumb-panels
  3. केएमपी प्लेयरकेएमपी प्लेयर मेरा पसंदीदा ओडिया-वीडियो प्लेयर है. मैं इसे करीब डेढ़ साल से प्रयोग में ला रहा हूं. अच्छा क्या, मेरे लिए सबसे अच्छा प्लेयर है. इसकी त्वचा काफी सुंदर है. देखिए. 1434_KMPlayer1434

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें