हिंदी शोध संसार

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

हिंदुस्तानियों की यादाश्त कमजोर होती है इसलिए हिसाब किताब लिखित में रखना जरूरी है


images
हाल के दिनों में सामने आये घोटालों का हिसाब किताब-
राष्ट्रमंडल खेल घोटाला- 7000000000000/मात्र (मात्र- सत्तर हजार करोड़ रुपये)
टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला- 20000000000000/मात्र (मात्र दो लाख करोड़ रुपये)
पूणे की यूसीएल भूमि घोटाला- 20000000000000/से ज्यादा  (दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा)
एस-बैंड स्पक्ट्रम घोटाला- 20000000000000/से ज्यादा  (दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा)
आदर्श सोसाइटी हाउसिंग घाटाला- आकलन नहीं
सत्यम घोटाला-7800000000000/मात्र(अठहत्तर हजार करोड़ मात्र)
चावल घोटाला- 250000000000/मात्र(मात्र पच्चीस सौ करोड़ रुपये)
हरियाणा भूमि घोटाला- आकलन नहीं
आईपीएल घोटाला-आकलन नहीं
--------------------------------------------------------------------------------------
कुल-     75050000000000/-(सात लाख पचास हजार पांच सौ करोड़ रुपये मात्र)
देश का बजट- 10000000000000/(दस लाख करोड़ मात्र)
विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को इसमें नहीं जोड़ा गया है वो 3000000000000000(तीन सौ लाख करोड़) का है। यानी भारत के बजट का तीन सौ गुना। यानी तीस वर्षों तक कर सहित बजट बन सकता है भारत का।
अकेले हसन अली के पास टैक्स का 5000000000000(पचास हजार करोड़ रुपये) बकाया है।
भारत निर्माण का पूरा हुआ सपना
तरक्की हुई कई गुना
हो रहा भारत निर्माण।
सोनिया दादी और मनमोहन दादा भारत का निर्माण करा रहे हैं।
मगर, शर्म इन्हें नहीं आती।

3 टिप्‍पणियां :

  1. भाई शर्म उनको आती है जिनमे थोड़ी गैरत होती है, बेशर्मों को शर्म नहीं आती|

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा दादा, इनकों शर्म नहीं आएगी..क्योंकि इनकी आंखों का पानी सूख गया है..ये तो बस अपनी-अपनी जेबें और तिजौरियां भरने में लगे हैं..देश और देशवासी जाएँ तेल लेने..इनकी बला से..

    जवाब देंहटाएं
  3. Hi,interesting blog. I am an educator and I am constantly gathering information, I invite you to visit the mine on philosophy, literature and film. If you want to know, the address is:

    http://alvarogomezcastro.over-blog.es

    Greetings from Santa Marta, Colombia.

    जवाब देंहटाएं