हिंदी शोध संसार

सोमवार, 10 जनवरी 2011

चीन में विदेशी शब्दों के प्रकाशन पर रोक





चीन में विदेशी शब्दों के प्रकाशन पर रोक

चीनी अख़बार
चीन सरकार का कहना है विदेशी शब्दों से चीनी भाषा की शुद्धता नष्ट हो रही है
चीन ने देश में अख़बारों, पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइटों पर विदेशी शब्दों और विशेष रूप से अंग्रेज़ी के शब्दों का प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी है.
चीन सरकार के प्रेस और प्रकाशन विभाग ने कहा है कि ऐसे शब्दों से चीनी भाषा की शुद्धता नष्ट हो रही है.
चीन के पीपुल्स डेली अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने कहा है कि लेखन में चीन की मानक भाषा का ही प्रयोग किया जाना चाहिए.
उन्होंने प्रेस से विदेशी छोटे नामों और उपनामों से बचने के साथ-साथ - चिंग्लिश - से भी बचने के लिए कहा जो ऐसी भाषा को कहा जाता है जिसमें इंग्लिश और चीनी शब्दों का मिश्रण होता है.
ये आदेश रेडियो और टीवी प्रसारणों पर भी लागू होता है.
चीन सरकार का कहना है कि आर्थिक और सामाजिक उन्नति के साथ-साथ चीन में लगातार विभिन्न तरह के प्रकाशनों में विदेशी भाषाओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है.
सरकार के अनुसार ऐसा करने से चीनी भाषा की शुद्धता गंभीर रूप से नष्ट हुई है और इससे देश के सांस्कृतिक वातावरण पर प्रतिकूल सामाजिक प्रभाव पड़ रहा है.
प्रेस और प्रकाशन विभाग ने कहा है कि यदि किसी चीज़ को विदेशी भाषा में लिखना बिल्कुल ही आवश्यक हो तो उसके साथ-साथ चीनी भाषा में उसकी व्याख्या भी आवश्यक है.
(साभार-बीबीसी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें