हिंदी शोध संसार

गुरुवार, 25 मार्च 2010

आओ ब्लॉग(चिट्ठा) बनाएं

जो बूझे सो ज्ञानी. जिन्हें आता है उनके लिए तो ये कुछ भी नहीं है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें अभी भी ब्लॉग बनाने नहीं आता है. कई वाकई पढ़े लिखे लोग हैं, जिन्हें छोटी-छोटी बातें मुश्किल सी लगती है. उनकी मुश्किल आसान करने के लिए ये पोस्ट लिखे जाएंगे.
ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले-

  1. जी-मेल एकाउंट बनाना

  • एक जी-मेल एकाउंट बनाइये( अगर पहले से है तो सोने में सुहागा)- जी मेल एकाउंट बनाना आसान है. बस अपने ब्राउजर(विचरक- फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा) की पते वाली जगह(यूआरएल में) WWW.GMAIL.COM टाइप कर एंटर कुंजी दबाएं.

25032010265 25032010263
लाल घेरा ब्राउजर का यूआरएल है इसी में GMAIL.COM टाइप करना है. और ENTER(एंटर कुंजी दबाना है)
25032010266 25032010267
एंटर दबाते ही पेज कुछ इस प्रकार खुलेगा, जिसमें लाल घेरे को चटकाएं(नहीं समझे, तो क्लिक करिए)
25032010269
नया पृष्ठ कुछ ऐसा खुलेगा, बस इस फॉर्म को भरिए, सबसे नीचे गूगल के नियम शर्तों को स्वीकार कर लीजिए बस बन जाएगा आपका जी-मेल खाता(एकाउंट). इस अकाउंट का उपयोग आप ब्लॉग बनाने के लिए करेंगे.

2. ब्लॉग बनाना

25032010263 25032010265
अपने विचरक(ब्राउजर) के पते(यूआरएल) में लिखें- WWW.BLOGGER.COM और एंटर कुंजी दबाएं
25032010252 25032010253
एंटर दबाते ही नया पृष्ट कुछ ऐसा खुलेगा, जिसमें अपने जी-मेल एकाउंट का यूजर नाम और पासवर्ड भर दें. और साइन-इन चटकाएं.
25032010254
साइन-इन चटकाते ही ये पृष्ठ खुलेगा. यहां आप लाल घेरे में वो नाम भरिए जो आप अपने ब्लॉग पर देखना चाहते हैं. फिर आप I accept the terms of service में क्लिक करें.  और आगे बढ़े.
25032010257
इस पृष्ठ पर Create your blog now को क्लिक करें.
25032010258_2
यहां आप अपने ब्लॉग का नाम रखेंगे. आपने अपने ब्लॉग के लिए जो नाम चुना है. उसको Blog address में भरिए फिर नीचे check avaibility क्लिक करिए. अगर उस नाम से नाम अनुपलब्ध है तो इसका मतलब इस नाम से पहले ही ब्लॉग बन चुका है. इसलिए कोई दूसरा नाम चुनिए इसे चेक करिए. तब तक चेक करिए जब तक वो नाम आपके लिए उपलब्ध नहीं मिल जाता.  नाम मिलते ही आप ब्लॉग शीर्षक blog title भी वही नाम भर दीजिए और CONTINUE को क्लिक करिए.
25032010259_2
अब इस पृष्ट में आप अपने लिए मनमुताबिक टेम्पलेट चुन लीजिए(नहीं पसंद है तो कोई बात नहीं, हम आपको एक-से बढ़कर एक टेंपलेट देंगे, फिलहाल इसी से काम चलाइये.) और जारी रहिए(CONTINUE).
25032010260_2
और मुबारक हो आपका ब्लॉग बन गया शुरू किए ब्लॉगिंग यानी चिट्ठाकारिता START BLOGGING को चटकाएं.
25032010261_2
व्यक्त करें अपनी भावना और प्रतिभा और प्रकाशित करें.
ब्लॉगिंग मुबारक हो.

2 टिप्‍पणियां :

  1. आज मुझे मिला सही पोस्ट.........
    ....
    यह पोस्ट केवल सफल ब्लॉगर ही पढ़ें...नए ब्लॉगर को यह धरोहर बाद में काम आएगा...
    http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_25.html
    लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से....

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रयास आपका। लोग आसानी से समझ जायेंगे।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं