हिंदी शोध संसार

बुधवार, 14 अक्टूबर 2009

आपकी जरूरत की तमाम मुफ्त सॉफ्टवेयर

  1. ऑपन-ऑफिस:- ओपन ऑफिस एम एस ऑफिस का बहुत ही अच्छा और मुफ्त विकल्प है.  इसमें फाइल को पीडीएफ में भी जमा करने का विकल्प मौजूद है. साथ ही यह ग्राफिक्स और स्प्रीड शीट के रूप में बेहतर कार्य करता है.
  2. सुमात्रा पीडीएफ:- एडोब रीडर का बेहत विकल्प.  मात्र डेढ़ एमबी का छोटा फाइल.
  3. फॉक्सिट रीडर- एडोब रीडर का बेहतर विकल्प. एकदम तेज और तंदुरुस्त. साथ ही छोटा भी.
  4. फायर-फॉक्स- इस अंतर्जाल विचरक यानी ब्राउजर का को जवाब नहीं, दुनिया के बहुत से लोग इसके मुरीद हैं. मैं भी हूं. आप भी हो जाएंगे. एकदम तेज, सुरक्षित और बढ़िया.

1 टिप्पणी :