हिंदी में इस समय 34, 551 लेख हैं। जिनमें महज 13 लेख निर्वाचित यानी सर्वोत्तम दर्जे के हैं। बाकी ३४, ५३८ लेखों में अब भी सुधार या फिर उसे पूर्ण बनाने की जरूरत है। हिंदी में लेखों की संख्या बहुत कम है जिसे तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। ये सभी जानते हैं कि अपनी आत्मा खो चुकी हमारी सरकार और बाबू लोग इस काम को कतई नहीं करेंगे। ये काम काम करना होगा हमें। हम सबको मिलकर।
विकिपीडिया पर हिंदी के निर्वाचित महादेवी वर्मा को देखकर, एक शोधकर्ता को लगा कि महादेवी वर्मा पर यह शोधपत्र से कम नहीं है। यानी एक निर्वाचित लेख का मतलब उस विषय की पूरी जानकारी।
निस्संदेह पहले की अपेक्षा इस समय हिंदी विकिपीडिया पर तेजी से लेख लिखे जा रहे हैं. लेकिन रफ्तार संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है. हिंदी में इस समय 34, 551 लेख हैं। जिनमें महज 13 लेख निर्वाचित यानी सर्वोत्तम दर्जे के हैं। बाकी ३४, ५३८ लेखों में अब भी सुधार या फिर उसे पूर्ण बनाने की जरूरत है। हिंदी में लेखों की संख्या बहुत कम है जिसे तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। ये सभी जानते हैं कि अपनी आत्मा खो चुकी हमारी सरकार और बाबू लोग इस काम को कतई नहीं करेंगे। ये काम काम करना होगा हमें। हम सबको मिलकर। हममें से हर किसी किसी न किसी विषय की अच्छी पकड़ होगी। उस विषय को आप लिखें और हिंदी विकिपीडिया को समृद्ध करने में हाथ बटाएं।
इस आत्म जागरण में आप सभी आमंत्रित हैं.
रविवार, 2 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें