हिंदी शोध संसार

सोमवार, 14 जुलाई 2008

वर्ड-नेट हिंदी-हिंदी डिक्शनरी



वर्ड-नेट हिंदी-हिंदी डिक्शनरी


उपयोग में आसान यह हिंदी-हिंदी डिक्शनरी हटे-जाल(ऑफ-लाइन) काम करती है. परंपरागत शब्दकोश से आसान, उपयुक्त, पारिभाषिक और उदाहरण युक्त है.
आप रिक्त-जाल(डाउनलोड) करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
इस पृष्ठ में चटकाएं, download hindi wordnet 1.2
चूंकि यह डिक्शनरी सिर्फ व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए मुफ्त रखा गया है इसलिए पृष्ट
पर मौजूद फॉर्म को भर कर जमा करिए.
जमा करने के बाद रिक्त-जाल कर सकते हैं.
hindiWN_1_2 नाम से फाइल खुलेगा, उसे चटकाइये.
आपको HWNBROWSER मिलेगा. डेस्कटॉप पर ले आइये और इस्तेमाल करिए.


1 टिप्पणी :