हिंदी शोध संसार

सोमवार, 16 जून 2008

आपकी ऑफ-लाईन डिक्शनरी

आपकी ऑफ-लाईन डिक्शनरी

http://wordweb.info

जी हां, यही वेब ठिकाना है आपके डिक्शनरी का. डिक्शनरी निर्माताओं का दावा है कि इसमें डेढ़ लाख के करीब मूल शब्द हैं. एक लाख बीस हजार के करीब पर्यायवाची है. शब्द के शुद्ध उच्चारण के लिए डिक्शनरी में स्पीकर भी लगा है. शब्दों की सही परिभाषाए और पर्यायवाची, समानार्थक, शब्दों के प्रकार आदि दिए गए हैं. मैंने इसका उपयोग किया और पसंद किया. आशा है कि आपको ये डिक्शनरी अच्छी लगेगी.

बस साढ़े चार एमबी का है. डाउनलोड कर लीजिए और इसका उपयोग करिए. बिल्कुल ऑफलाइन. यानी भारी-भरकम डिक्शनरी ढोने से छुटकारा. है न काम की बात.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें