हिंदी शोध संसार

शनिवार, 3 मई 2008

कंप्यूटर पर टेलीविजन देखिए!

कंप्यूटर पर टेलीविजन देखिए!


आप कहेंगे टीवी ट्यूनर लगाकर हम अपने कंप्यूटर पर टेलीविजन देखते ही है. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि टेलीविजन देखने के लिए आपको न केबल की जरूरत है, न टीवी ट्यूनर की, न सैटेलाइट रिसीवर की और न ही किसी अन्य यंत्र की और आप मुफ्त में देख सकते हैं दुनियाभर हजारों टेलीविजन चैनल, देखते सकते हैं, सैकड़ों वीडियो और ट्यून कर सकते हैं हजारों रेडियो चैनल यानि तैयार हो जाइए अपने पीसी को आल इन वन बनाने के लिए. इसके लिए आपके सिर्फ जरूरत होगी अपने पीसी में हाई-स्पीड इंटरनेटर कनेक्शन की. तो देर किस बात की. नीचे दिए गए अंतर्तान ठिकाने से डाऊनलोड कर लीजिए-

http://www.padtube.com/index.php?tag=dl&prod_id=66547


घबराइए नहीं यह मैजिक सॉफ्टवेयर आपके पीसी में ज्यादा जगह भी नहीं छेकेगा. एक वीडियो गाना में जितनी जगह छेकती है. उससे भी कम जगह छेकती है यह सॉफ्टवेयर यानि 1.6एमबी मात्र.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें