हिंदी शोध संसार

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008

हिंदी टूलबार



हिंदी टूलबार हिंदीप्रेमी नेटसेवियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. इस टूलबार को मैंने पहले भी कई बार देखा था. इसकी उपयोगिता नहीं जानता था, इसलिए कभी हाथ नहीं लगाया. क्या मन हुआ दिन-चार रोज पहले इसे अपने लैप-टॉप(चल संगणक) में पर सुचारू कर लिया. सुचारू करने के बाद उपयोग. धीरे-धीरे इसकी खूबियों का पता चलने लगा. जहां तक इसे जान पाया हूं, यह किसी खजाने से कम नहीं है.
इसकी कुछ खूबियों के बारे में बताता हूं.
इसकी खूबियों को विस्तार से बताऊं इससे पहले बता दूं कि यह आपके वेब-ब्राउजर पर सुचारू होता है। आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर रहे हो या मोजिला-फायर फॉक्स, अपने एड्रेस बार पर

http://hindiblog.ourtoolbar.com/

टाइप करें

या, यहां से सीधे डाउनलोड करें






आप डाउनलोड टूलबार पर क्लिक करें. पूछेगा रन या सेव. रन कर लें और आपके ब्राउजर में टूलबार सुचारू हो जाएगा.
अब आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में,




  1. पिटारा- यह टूलबार के सबसे बांयी ओर दिखाई देता है. पिटारा हिंदी सर्च-इंजन है. आप किसी विषय पर हिंदी में जानकारी चाहते हैं, पिटारा खोजक टाइप करिए. इंटर करते ही आपकी खोज आपके सामने हाजिर होगी.

  2. टूल-टूलबार का दूसरा औजार है. बहुत उपयोगी है.

  3. पत्रिकाएं- यह तीसरा टूल है. यहां एक जगह मौजूद हैं हिंदी की लगभग तमाम अच्छी पत्रिकाएं. यहां पॉडभारती नाम की श्रव्य पत्रिका भी है और अभिव्यक्ति, वागर्थ जैसी पाठ्य पत्रिकाएं भी.

  4. लिंक- टूलबार का चौथा औजार. यहां हिंदी पोर्टल, सर्च इंजन, शब्दकोश, समाचारपत्र और भी बहुत कुछ आपको मिलेगा.

  5. चिट्ठे- यहां आपको हिंदी ब्लॉग्स मिल जाएंगे.

  6. क्रिकेट- यहां क्रिकेट का लाइव स्कोर देख सकते हैं.

  7. अगला टूल तो सिर्फ चिह्नों में दिखता है, मगर है उपयोगी. यहां आपको मिलेगी आपका मनपसंद रेडियो चैनल. यहां सौ से भी ज्यादा रेडियो चैनल मौजूद है. गाना रफी का सुनना हो या गजल जगजीत सिंह की या बहना हो भक्ति संगीत की धारा में यहां सबकुछ है.
    आगे है आपका इमेल- आपके इमेल बॉक्स में मेल आया है या नहीं, यहीं से आपको पता चल जाएगा इसके लिए अपने एकाउंट में जाने की जरूरत है.

  8. समाचार- यहां है हिंदी के प्रमुख समाचार पत्रों के मुख्य समाचार.
    चिट्ठों पर ताजा- हिंदी चिट्ठों पर अभी क्या छपा है और आपने नहीं पढ़ा है. यहां जान सकते हैं.

  9. मनोरंजन- यहां है कई टीवी चैनल्स. इसके लिए आपके सिस्टम पर टीवी ट्यूनर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी. साथ ही, वीडियो क्लीप्स और हिंदी फिल्में भी. साथ ही कर सकते हैं दुनियाभर की सैर मानचित्रों में.

  10. आगे है मौसम का हाल

  11. आगे है पिक्सीज रेडियो, टेलीविजन और अंग्रेजी न्यूज हेडलाइन्स.
    अब तो संदेह नहीं रहा कि यह खजाना है. अब आनंद लीजिए नेट का.

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें