हिंदी शोध संसार

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग हुई और भी आसान



 
कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग अब ज्यादा मुश्किल नहीं रह गई है। लेकिन अब कई लोग कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग के बारे में पूछते हैं।
यहां हम ऐसा मानकर चल रहे हैं कि कंप्यूटर पर ज्यादातर लोग विंडो का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मैं उबंटू का इस्तेमाल कर रहा हूं।
जो लोग विंडो विस्टा या विंडो-7 का इस्तेमाल कर रहे हैं वो--- स्टार्ट-- सैटिंग-- कंट्रोल पैनल--- रिजनल एंड लैंग्वेज में जाकर हिंदी भाषा चुन लें और एप्लाइ एंड ओके क्लिक कर लीजिए। बस इतना करना है।
जो लोग विंडो एक्सपी या इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए हिंदी में टाइपिंग के लिए नीचे की विधियों में कोई एक चुन लें।
हां, याद रखे सैंटिग पूरी होने के बाद.. इंगलिश से हिंदी और हिंदी से इंगलिश बदलने के लिए अल्ट+शिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है।


1.
अगर आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की करने की जरूरत नहीं है, बस यहां से हिंदी टूलकिट डाऊनलोड कर लीजिए और इसे कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर दीजिए और इस पेज पर बताए गए तरीकों से कुछ कंप्यूटर पर सैटिंग कर लें।
हिंदी टूलकिट डाऊनलोड करने के बाद आपको एक्सपी सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बस सैटिंग करने के बाद हिंदी में लिखना हो तो अल्ट+शिफ्ट दबाइये
और फिर हिंदी लिखना हो तो अल्ट+शिफ्ट दबाइये।
2.
अगर आपके पास एक्सपी सीडी है और आप उसकी सहायता से कंप्यूटर पर सैटिंग करना चाहते हैं। तो इस पृष्ठ पर दिए गए नियमों की सहायता ले सकते हैं।
3.
कंप्यूटर पर टाइप करना नहीं आती है तो पांच मिनट में ये काम भी आप सीख सकते हैं।
हमारे इस पेज पर जाइये और पांच मिनट में टाइपिंग सीख जाइये।
कंप्यूटर पर हिंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान से लिए यहां क्लिक करें।



1 टिप्पणी :