हिंदी शोध संसार

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

अनुभवों के रामबाण



यहां हम आपको कुछ ऐसी युक्तियों के बारे में अपनी अनुभव साधा करेंगे जिसका शायद ही कोई बेहतर विकल्प हो--

१। किसी भी वेबसाइट से ऑडियो- वीडियो आदि डाऊन लोड करने के लिए लिए आप डाऊनलोड- हेल्पर का सहारा ले सकते हैं, यह किसी भी साइट से ऑडियो-वीडियो चित्र आदि डाऊन लोड करने में सहायक है। इसके बाद आपको वीडियो आदि डाऊनलोड करने के लिए किसी अन्य वीडियो डाऊनलोडर की जरूरत नहीं रह जाएगी।

२। एड-ब्लॉक प्लस- वेबपेज में मौजूद विग्यापनों को यदि ब्लॉक करना चाहते हैं तो शायद इससे बेहतर विकल्प आपके लिए मौजूद नहीं हो। यह ध्यान भटकाने वाले, इंटरनेट की गति को कम करने वाले, काम में बाधा पहुंचाने वाले विग्यापनों से छुटकारा दिलाता है।

३।

2 टिप्‍पणियां :

  1. Nice .

    इस लेख पर आपका सादर स्वागत है।

    सूफ़ी
    साधना से आध्यात्मिक उन्नति आसान है Sufi silsila e naqshbandiya

    http://vedquran.blogspot.com/2012/01/sufi-silsila-e-naqshbandiya.html

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. श्रीमान मैंने आपका लेख पढ़ा। आप बेहतर कार्य कर रहे हैं इसमें संदेह नहीं। वेद विहित वचन अपौरूषेय हैं, मगर, इस मानव मस्तिष्क में उठने वाले सभी अनंत प्रश्नों का समाधान यहीं हो, इसी में मिल जाए संभव नहीं है, इसलिए इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं और हर युग में हर ऋषि मुनि आचार्य इन प्रश्नों का समाधान पाने की कोशिश करते रहे हैं इनका भी सम्मान किया जाना जरूरी है।

      हटाएं