हिंदी दिवस मनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है,
1. अपने एड्रेसबार पर www.hi.wikipedia.org टाइप करिए. एन्टर करते ही विकिपीडिया का पेज खुलेगा.
2. अपना मनपसंद विषय चुनिए, जिसके बारे में आप जानते हों.
3. उसे विकिपीडिया के खोज विकल्प में खोजिए. वो विषय विकिपीडिया में नहीं है तो लाल रंग से create the page -- on this wiki पर क्लिक करें और उस विषय पर लिख डालें एक लेख.
3. अगर लिखा हुआ है तो दूसरा विषय चुने या उसी को पूर्ण लेख बनाये.
4. आपका हिंदी दिवस उन लोगों से अच्छा होगा, जो हिंदी दिवस पर तथाकथित मठाधीशों और सरकार को गाली देते हैं.
जय हिंदी जय भारत
सोमवार, 14 सितंबर 2009
हिंदी दिवस कैसे मनायें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
हिन्दी के प्रति हमारी निष्ठा तभी सिद्ध हो सकती है .. जब हम विकिपिडिया में भरपूर सामग्री रख पाएं .. ब्लाग जगत में आज हिन्दी के प्रति सबो की जागरूकता को देखकर अच्छा लग रहा है .. हिन्दी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंसही है। हिन्दी दिवस को हिन्दी के लिये कुछ योगदान देकर मनाया जाय। केवल रोने-धोने से काम नहीं चलेगा। काम करने से रास्ता निकलेगा।
जवाब देंहटाएं